फिल्मों से पहले योग सिखाने में इंटरेस्ट रखती थीं अनुष्का शेट्टी, लेकिन…

साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। अनुष्का एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना का रोल निभाकर पॉपुलर हुई थीं। उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में तकरीबन 45 फिल्मों में काम किया है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि जब उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वो योग सिखाती थीं और फिल्मी दुनिया से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था।

अनुष्का एक्टिंग की दुनिया में आईं और उनकी किस्मत बदल गई। आज अनुष्का का नाम टॉप की साउथ एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। वो अपनी लग्जरी लाइफ और प्रभास के साथ अपनी क्लोजनेस की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।

योग इंस्ट्रक्टर से बनीं हीरोइन

अनुष्का का रियल नेम स्वीटी शेट्टी है। उनका जन्म 7 नवंबर, 1981 को मैंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था। उनके पेरेंट्स का नाम ए.एन विट्ठल शेट्टी और प्रफुल्ला हैं। उनके दो बड़े भाई हैं जिनके नाम गुनरंजन शेट्टी और साईं रमेश शेट्टी हैं। अनुष्का की शुरुआती पढ़ाई मैंगलुरु में हुई। इसके बाद उन्होंने BCA किया। उनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था। उन्होंने योग गुरु भरत ठाकुर से योग सीखा और फिर खुद योग इंस्ट्रक्टर बन गईं। एक दिन योग क्लास में साउथ फिल्म डायरेक्टर मेहर रमेश की उनपर नजर पड़ी। उन्होंने अनुष्का को हीरोइन बनने का ऑफर दिया।

अनुष्का एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थीं इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। बाद में डायरेक्टर के काफी समझाने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म 2005 में आई ‘सुपर’ थी जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान पुरी जगन्नाथ और प्रोड्यूसर नागार्जुन को लगा कि स्वीटी नाम दर्शकों को ज्यादा अपील नहीं करेगा इसलिए उनका नाम बदलना चाहिए। काफी सोचने के बाद अनुष्का नाम फाइनल हुआ और स्वीटी के बजाए एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के नाम से पहचानी जानी लगी। इसी साल अनुष्का की फिल्म महानंदी रिलीज हुई। ये दो फिल्में करने के बाद अनुष्का एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं।

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं अनुष्का

अनुष्का ने एक इंटरव्यू में बताया था,’साल 2005 में जब मैं अपनी डेब्यू फिल्म ‘सुपर’ की शूटिंग कर रही थी तब मैं सेट से भाग जाना चाहती थी। जब मैं इंडस्ट्री में आई तो बिल्कुल क्लू लैस थी। इसे समझने में मुझे करीबन दो साल का वक्त लगा। मेरे आसपास के लोग काफी सपोर्टिव थे पर मैं खुद को कमजोर समझकर बेहतर बनाने की कोशिश करती रहती। मेरा मानना है कि कोई भी प्रोफेशन आपको लाइफ के बारे में फिल्म इंडस्ट्री से बेहतर नहीं सिखा सकता।’

फिल्म ‘बाहुबली’ ने बदली किस्मत

अनुष्का ने विक्रमरकुडु (2006), ‘डॉन’ (2007), ‘किंग’ (2008), ‘शौर्यम’ (2008), ‘बिल्ला’ (2009), अरुंधति (2009), ‘रगड़ा’ (2010), वेदम (2010) जैसी फिल्मों से भी पॉपुलैरिटी बटोरी लेकिन 2015 में आई ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और 2017 में आई ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ ने उनकी किस्मत बदल दी। अनुष्का को इस फिल्म में देवसेना के रोल में कास्ट करने के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खुद कॉल किया था। अनुष्का ऑफर ठुकरा नहीं सकीं और फिर ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

प्रभास से जुड़ता है नाम, अब तक हैं अनमैरिड

अनुष्का 42 साल की उम्र में अनमैरिड हैं। उनका नाम बाहुबली को-स्टार प्रभास से जुड़ता आया है। कई बार दोनों की सीक्रेट वेडिंग की खबरें भी सुनने को मिली हैं हालांकि इन्होंने इस बात का खंडन कर दिया था। एक इंटरव्यू में अनुष्का ने प्रभास के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी और कहा था, ‘प्रभास को मैं 15 साल से जानती हूं और वो मेरे सबसे डियरेस्ट फ्रेंड हैं। अगर मुझे कोई परेशानी हो तो मैं उनसे सुबह तीन बजे भी फोन लगाकर बात कर सकती हूं। हमारा नाम सिर्फ इसलिए जोड़ा जाता है क्योंकि हम दोनों ही मैरिड नहीं हैं और स्क्रीन पर लोगों को हमारी जोड़ी पसंद है। हम दोनों ही एक जैसे हैं। हम किसी भी इमोशन को नहीं छुपा पाते।’

अनुष्का ने शादी के बारे में कहा था, शादी मेरे लिए बहुत पवित्र बंधन है। जब सही व्यक्ति मिलेगा तो यकीनन ही ये चीजें अपने आप ही हो जाएंगी। मैं साल 2008 में एक बहुत ही खूबसूरत रिलेशनशिप में रह चुकी हूं पर आपको उस शख्स का नाम नहीं बता सकती। यह थोड़ा पर्सनल है अगर हम अब तक साथ होते तो शायद मैं आपको उसका नाम बता सकती थी। हमने उस रिश्ते को आपसी सहमति से खत्म किया, पर मेरे दिल में आज भी उस रिश्ते के लिए बहुत रिस्पेक्ट है। रही बात शादी की तो अच्छी बात यह है कि मेरे पेरेंट्स को पता है कि मैं सेंसिटिव हूं इसलिए वो जानते हैं कि वक्त आने पर ही सब होगा।’

130 करोड़ की मालकिन, ड्राइवर को गिफ्ट की थी कार

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का करीब 130 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित वुड्स अपार्टमेंट के 6th फ्लोर पर अनुष्का का आलीशान घर है।

अनुष्का एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लग्जरी कारों की शौकीन अनुष्का के पास BMW 6, ऑडी A6, ऑडी Q5 जैसी लग्जरी कारें हैं।

अनुष्का ने एक बार अपने ड्राइवर को भी 12 लाख रुपए की कार गिफ्ट की थी। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो अनुष्का एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन करती हैं जिसके लिए उनकी फीस तकरीबन 1 करोड़ रु. है।

अनुष्का की पिछली फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी थी जो कि बॉक्सऑफिस पर हिट रही है। ये 7 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें