
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बूंदा-बांदी के चलते मौसम ने करवट बदली है, वहीं पोस्टरवार के कारण अमेठी की सियासत गर्मा उठी है।
पीएम के दौरे से कुछ घंटे पहले सपा छात्रसभा नेता द्वारा अमेठी में जगह-जगह दीवारों पर उनके विरोध में पोस्टर लगाया गया है।
गौरतलब है कि रविवार शाम तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौरीगंज स्थित कौहार के मैदान से 538 करोड़ की सौगात अमेठीवासियों को देने के साथ-साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उनके यहां आगमन से पहले समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह प्रताप यादव द्वारा अमेठी में नरेंद्र मोदी \”वापस जाओ\” आदि का पोस्टर लगाया है। जबकि दो मार्च को अमेठी और रायबरेली में भाजपा नेता अरुण सिंह की ओर से विवादित होर्डिंग्स लगाया गया था। जिसमें लिखा गया था कि “टूट जाएगा डंका, फुस्स हो जायेगी प्रियंका।” होर्डिंग्स देखने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से तत्काल होर्डिंग हटवाने की मांग की थी।