सावधान : डेंगू-मलेरिया के इन खतरों से रहे दूर, जानिए क्या है इनके लक्षण

मानसून ने दस्तक दे दी है। कुछ राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन राहत के साथ-साथ खतरे की घंटी भी बज रही है। खतरा है डेंगू और मलेरिया का। बारिश के मौसम से अक्टूबर तक हर साल डेंगू-मलेरिया का खतरा बना रहता है। दिल्ली में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। MCD ने डेंगू के मामलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, 1 जनवरी 2022 से लेकर 28 मई 2022 तक डेंगू के 111 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान मलेरिया के 18 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में भी डेंगू-मलेरिया के मामले आ रहे हैं। इनमें से कइयों की जान तक इसकी वजह से जा रही है। ऐसे में इन बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

सबसे पहले जानते हैं डेंगू के बारे में-

डेंगू कैसे फैलता है?

मादा एडीस मच्छर के काटने की वजह से डेंगू होता है। यह मच्छर गंदगी में नहीं, बल्कि साफ जगह पर पनपते हैं। जो लोग शहरों में साफ-सुथरी जगहों पर रहते हैं उन्हें डेंगू का खतरा ज्यादा होता है। यह चार प्रकार का होता है, टाइप-1, टाइप-2, टाइप-3 और टाइप-4, बोलचाल की भाषा में इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं।

डेंगू मच्छर पनपने से कैसे बचे?

घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी जमा न होने दें।
पालतू जानवरों के और गार्डन में पानी देने वाले बर्तन को साफ रखें।
पानी की टंकी को अच्छी तरह से ढंक कर रखें।
रूम कूलर और पानी की टंकी में हफ्ते में एक दिन पेट्रोल या मिट्‌टी का तेल डालें।
फ्रिज के नीचे रखी हुई पानी की ट्रे को रोजाना खाली करें।

डेंगू के इन लक्षणों से रहे दूर

लक्षण इस बात पर निर्भर करता है कि डेंगू का बुखार किस प्रकार का है। ये तीन प्रकार के होते हैं– साधारण डेंगू बुखार, डेंगू हॅमरेजिक बुखार, डेंगू शॉक सिन्ड्रोम। हॅमरेजिक बुखार में नाक, मसूड़े या उल्टी से खून आता है। वहीं, डेंगू शॉक सिन्ड्रोम में मरीज बेचैन रहता है। कई बार होश खो देता है। इसमें ब्लड प्रेशर भी कम होने लगता है।

जानिए क्या है कॉमन लक्षण

सिर दर्द
मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द
ठंड लगने के साथ बुखार चढ़ना
जी मचलाना
उल्टी लगना
आंखों के पीछे दर्द
स्किन पर लाल चकत्ते होना
मुंह का स्वाद खराब लगना

डेंगू प्लेटलेट काउंट का क्या रोल है?

दरअसल, डेंगू तब और अधिक गंभीर हो जाता है, जब बीमार व्यक्ति के ब्लड में प्लेटलेट काउंट काफी कम होने लगता है। प्लेटलेट थक्का बनाने वाली कोशिकाओं को कहते है। ऐसे में यदि आपका प्लेटलेट काउंट का लेवल पहले से ही कम है, तो दूसरों की तुलना में डेंगू से आप जल्दी संक्रमित हो सकते हैं। अब जानते हैं मलेरिया के बारे में

मलेरिया किन कारणों से फैलता है?

मादा एनाफिलीज मच्छर जब किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटती है तो उसे मलेरिया हो जाता है। यह मच्छर गंदे और साफ दोनों तरह के पानी में पनपते हैं। अगर संक्रमित मादा मच्छर अंडे देती हैं तो उनके अंडे भी संक्रमित होते हैं। इसकी वजह से 14 से 21 दिन के अंदर संबंधित व्यक्ति को बुखार आता है।

कैसे पता लगेगा कि आपको डेंगू है या मलेरिया?

अगर आपको डेंगू या मलेरिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर आपका ब्लड टेस्ट करके इस बात का पता लगा लेंगे कि आपको डेंगू है या मलेरिया।

डेंगू-मलेरिया और प्रदेश सरकार की तैयारियां

उत्तरप्रदेश- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड की तर्ज पर ही डेंगू टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश- मलेरिया विभाग के माध्यम से भी डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जबलपुर में हर साल 1 से 30 जून तक एंटी मलेरिया डे मनाया जाता है।
राजस्थान- सरकार अलर्ट है। ‘हर रविवार डेंगू पर वार’ का स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक कर रही है।
छत्तीसगढ़- पिछले साल छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले आए थे। इस बार सरकार पहले से अलर्ट है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें