भाकियू ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने वृंदावन मे अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में वृंदावन पागल बाबा स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन कर बिजली घर की तालाबंदी की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता टोपी पहन कर भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद, बाबा टिकैत अमर रहे, चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबाद, नरेश टिकैत जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए बिजली घर पहुंचे। बिजली घर पहुंचते ही सबसे पहले बिजली घर के प्रमुख गेट का ताला लगाया, फिर धरना शुरू हुआ। धरने पर पहुंचे एसडीओ, जेई को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा वृंदावन के रतन छतरी इलाके में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। रात में लगभग आठ घंटे तक विद्युत सप्लाई काट दी जाती है। जिससे इस भीषण गर्मी में बड़े-बच्चों का जीना मुश्किल हो गया है। इसका असर पेयजल सप्लाई पर भी पड़ रहा है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। क्षेत्र की जनता विद्युत कटौती से दुखी है। विद्युत विभाग के अधिकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं करते। सिर्फ जनता का शोषण करते हैं। बिजली विभाग के अधिकारी मथुरा महानगर में विद्युत बिल के नाम पर जनता का काफी उत्पीड़न करते हैं, लेकिन सुविधा नाम पर कुछ नहीं है। भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के कार्यकर्ता इसकी निंदा करते हैं। वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद, महानगर सलाहकार घासीराम निषाद ने संयुक्त रूप से कहा विद्युत विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं, तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता किसानों के साथ वृंदावन बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। विद्युत बिल के नाम पर जनता का उत्पीड़न बंद किया जाए।धरना प्रदर्शन में एसडीओ व जेई ने शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस मौके पर प्रमुख रूप से सूरज निषाद, मुकुट बिहारी निषाद, करुआ निषाद, विनोद निषाद, फैजान कुरैशी, सुनील लुुुकुुट, बिहारी निषाद, रमेश, विक्रम, सुभाष, अकरम, मोनू, मोहित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें