अवैध मिटटी खनन को लेकर भकियू तोमर 6 अप्रैल को करेंगी खनन अधिकारी कार्यालय का घेराव

आखिरकार मविकला गांव का अवैध मिटटी खनन कब होगा बंद भकियू तोमर हुई लामबंद

बागपत। जनपद के मविकला में चल रहें अवैध मिट्टी खनन की शिकायत करने के बाद भी बंद न होने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सरूरपुर कला गांव में अपने कार्यालय पर एक बैठक कर निर्णय लिया कि 6 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिषर में इस्थित खनन अधिकारी के कार्यालय में धरना देना का निर्णय ले लिया है।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष नीटू नैन उर्फ़ बोक्का भाई ने कहा कि मविकला गांव में अवैध तरीक़े से खनन माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा है और इसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन तोमर ने जनपद के आला अधिकारियों कर दी है लेक़िन शिकायत करने के बाद भी धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है जो कानूनन अपराध है।जनपद के खनन अधिकारी को ना सरकार का डर है और ना ही किसी अधिकारी का खुलेआम मविकला में खन्नन करवाया जा रहा है।दरशल बता दे प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए एंटी भूमाफिया टीम गठित की हुई है लेकिन फिर भी जनपद बागपत के मविकला गांव में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है क्या एंटी भूमाफिया टीम को मविकला गांव के अवैध मिट्टी खनन की जानकारी नहीं या जानकारी होने के बाद भी नजर अंदाज किया जा रहा है।तथा अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारी मविकला के अवैध मिट्टी खनन पर क्या कार्रवाई करतें है या भारतीय किसान यूनियन तोमर को 6 अप्रैल को अपना धरना प्रदर्शन करना ही पड़ेगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।इस मौके पर शुनिल कुमार,बिल्लू,शुनिल,चन्द्रहास,चौधरी देविंदर,जयदेव,संजीव कुमार,सन्दीप चौधरी, बाबा जगबीर,संजय कुमार चौहान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें