भाकियू ने दी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी

एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कंपनी के विरूद्ध खोला मोर्चा

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भाकियू बलराज की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने परतापुर स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरूद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। आरोप है, कंपनी के मालिक ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। 10 दिसंबर तक ये मुकदमा वापस नहीं होता तो कंपनी के बाहर भाकियू अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।

भारतीय किसान यूनियन (बलराज) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा सिवाल ने बताया, 20 जुलाई 2020 को एक कंपनी के मालिक ने परतापुर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। कंपनी में राखी राजली नाम की एक महिला नौकरी करती थी, जो पूर्व में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) की कार्यकत्री थी। उसने कई बार शिकायत की कि कंपनी में मालिक द्वारा उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे वह तनाव में है। 19 जुलाई 2020 को राखी राजली की साथी महिला ने उसे फोन किया और बताया राखी की तबीयत खराब हो गई है। यह सुनकर वह अपने एक कार्यकर्ता को साथ लेकर कंपनी पहुंची। कंपनी में जाने से पहले परतापुर एसएचओ को फोन कर अवगत कराया था। जब वह कंपनी पहुंची और राखी के स्वास्थ्य को लेकर बात की तो मैनेजर भड़क गया। वह राखी को लेकर अस्पताल पहुंची और इलाज कराया।

दो साल पुराना मामला, फिर कैसे हुई एफआईआर
रेखा ने बताया, उसके बाद कार्यकर्ता राजू के विरुद्ध आईपीसी की धारा में कंपनी की ओर से झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। जब संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी को इस मामले की जानकारी हुई तो पदाधिकारियों के साथ तत्कालीन एसएचओ परतापुर से मिले और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा।

10 दिसंबर तक का दिया समय
एसएसपी कार्यालय पहुंची रेखा ने बताया, सोमवार को पल्लवपुरम थाने की ओर से बताया गया कि कोर्ट से उनका समन आया है और 30 नवंबर को कोर्ट में तारीख है। ज्ञापन में रेखा सिवाल ने कहा, एक सप्ताह में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर मुकदमा वापस किया जाए। कंपनी मालिक के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन (बलराज) 10 दिसंबर से कंपनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी।