
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना सहकारी समिती भज्जावाला के प्रांगण में एकत्र होकर अपनी समस्याओं को लेकर साकेंतिक धरना प्रदर्शन किया ।साथ ही एक ज्ञापन सचिव साहब सिंह सत्यार्थी व मिल के गन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका को सौंपा। उधर सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने बताया कि कंप्यूटर में डाटा की फीडिंग करने की तैयारी तेजी से चल रही है। शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। बुधवार को भाकियू के ब्लाक महासचिव मुख्तियार सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ता गन्ना समिती के प्रांगण में एकत्र हुए ओर अपनी समस्या को लेकर एक ज्ञापन गन्ना समिति सचिव साहब सिंह सत्यार्थी व गन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका को सौंपा। सौपे गये ज्ञापन में बताया कि 14 मार्च को अतिरिक्त बांड व पर्ची जारी कराने को लेकर एक ज्ञापन गन्ना सचिव साहब सिंह सत्यार्थी व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक विश्वामित्र पाठक को दिया था। उन्होंने गन्ना किसानों से वादा किया था कि आज से ही बांड की फिडिंग प्रारम्भ कर दी जाएगी व जैसे ही मुख्य कैलेन्डर की 10 वी फारनेट प्रारम्भ होगी अतिरिक्त बांड कैलेन्डर की पर्चिया जारी कर दी जाएगी। लेकिन किसानो का कहना है कि 10 वी फारनेट का चौथा कालम आने के बाद भी अतिरिक्त बांड कैलेन्डर जारी नही हुआ है न ही कोई पर्चिया जारी की गई है। वक्ताओं का कहना है कि मिल ने बाहरी गन्ने की अतिरिक्त खरीद बढ़ा दी ।इससे किसानों में रोष है। उन्होनें शीघ्र अतिरिक्त बांड लागू कर पर्चिया जारी कराने की मांग की है।
वही अफजलगढ़ गन्ना सहकारी समिति किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने में जनपद बिजनौर में प्रथम स्थान पर है। उधर सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने बताया कि कंप्यूटर में डाटा फीडिंग कराने की तैयारी तेजी से चल रही है डाटा का कार्य पूरा होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर ज्ञापन सौपने वालों में मदन राणा, मुख्तियार सिंह,मौ. इरफान ,अतुल शर्मा,चिरंजी सिंह, चौधरी विजेन्द्र सिंह तथा शेख रिजवान अहमद आदि सहित सहित अनेक किसान मौजूद रहे।