
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चौधरी अवनीश कुमार के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम विजय वर्धन तोमर को सौंपा। उन्होंने कहां की बरकतपुर शुगर मिल किसानों को समानुपात से गन्ने की पर्ची नहीं दे रही है। जिसके कारण काफी किसान अपना गन्ना गन्ना क्रय केंद्र नहीं डाल पा रहे हैं। जालपुर और सराय आलम के गन्ना किसान ना मिलने के कारण अपना गन्ना जालपुर क्रय केंद्र पर डाल रहे हैं। सराय आलम गन्ना क्रय केंद्र खोलने के लिए कई बार गन्ना समिति नजीबाबाद को ज्ञापन दे चुके लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतः आपसे निवेदन है कि अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो 4. 4. 2023 को बड़ा प्रदर्शन जालपुर गन्ना क्रय केंद्र पर किया जाएगा। उसकी सारी जिम्मेदारी बरकातपुर शुगर मिल की होगी। इस प्रदर्शन में अवनीश कुमार, महेंद्र सिंह, अजय कुमार, गजेंद्र सिंह, तनवीर हैदर, भूपेंद्र सिंह, फहीम अहमद, शकील, अतीक अहमद आदि किसान शामिल रहे।