भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। न्याय प्रिय, भेदभाव रहित, हारे के सहारे बाबा खाटूश्याम हमारे की कृपा हम पर भी बरसी है। यह बड़ा सौभाग्य का विषय है कि नगर के अति प्राचीन शिवालय श्री चिंताहरण महादेव पर बाबा खाटूश्याम बिराजित हुए हैं और बाबा के श्रृंगार व भजन संध्या में मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला है। यह उद्गार नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने बाबा खाटूश्याम की भजन-संध्या का फीता काटकर शुभारंभ कराते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा खाटूश्याम, मां अन्नपूर्णा व बाबा जाहरवीर की संयुक्त मंगला आरती के साथ हुई। इसके बाद बाबा का अभिषेक पूजन और श्रृंगार किया गया। शाम को बाबा खाटूश्याम के भव्य फूलबंगला श्रृंगार सजाये गए। साथ ही एक शाम खाटू वाले के नाम से भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें अलीगढ़ के मशहूर बालाजी मंडल द्वारा बाबा खाटूश्याम की लीला से परिपूर्ण भजनों का सुर, लय और बाध्ययंत्रों के सगंम के साथ प्रस्तुतिकरण किया गया। देर रात तक चले इस भजन-संध्या कार्यक्रम में बाबा के भक्त भाव में विभोर हो भक्तिरस का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में सेवायत पुजारी अमरनाथ के अलावा गोविंद गोस्वामी एडवोकेट, चिंपी पंडित, महेश पाराशर, राजेश दीक्षित एडवोकेट, मुन्नालाल शर्मा, कान्हा गुप्ता, विकास अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल आदि दर्जनों भक्त मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
पेशवाई रथ पर सवार कैसे हो गई वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया, संतों की आपत्ति…
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रधानमंत्री मोदी सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
मकान मालिक की जरुरत हो तो किरायेदार को छोड़ देना चाहिए घर : हाईकोर्ट
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश