योगी ने नये नाम के साथ ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’का किया उद्घाटन

योगी ने नये नाम के साथ ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’का किया उद्घाटन

लखनऊ।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से कुछ घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नये नाम “ भारत रत्न अटल बिहार बाजपेयी अन्तिर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम” का उद्घाटन किया।

श्री योगी ने शहीद पथ पर स्थित इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नए नामकरण का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है। मुख्यमंत्री ने बटन दबा कर इकाना स्टेडियम के नए नामकरण के साथ ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम उत्तर प्रदेश को खेल के क्षेत्र में नया आयाम देगा। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राज्य के खिलाड़ी देश तथा प्रदेश को काफी गौरवांवित करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ0 दिनेश शर्मा, खेल मंत्री चेतन चौहान तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।

इस मौके पर इकाना क्रिकेट स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने श्री योगी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

लखनऊ में शहीद पथ के किनारे 71 एकड़ भूमि में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर निर्मित इस नये स्टेडियम में 24 सालों के अंतराल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया है। इस स्टेडियम में 50 हजार दर्शक एक साथ मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय टीम में योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर आर पी सिंह और प्रवीण कुमार को स्मृति चिन्ह और शाल भेंटकर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को इकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’ किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्टस सिटी प्रा0लि0 एवं जी0सी0 कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा0लि0 के मध्य हुये एग्रीमेंट में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।

दीपावली और टी-20 मैच लखनऊ पुलिस के लिए चुनौती, अतिरिक्त फोर्स तैनात
। उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपराधों का ग्राफ बढ़ने के साथ ही लखनऊ पुलिस के लिए त्योहार के बीच क्रिकेट का टी-20 मैच चुनौती पूर्ण कार्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी इसे चुनौतीपूर्ण कार्य बताते हुए दावा करते हैं कि हाल दिनों में जिस तरह से अपराध हुए हैं, उनको नजरअंदाज करते हुए हमारी पुलिस कमर कस चुकी है।
उन्होंने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बाचतीत में बताया कि त्योहार के बीच क्रिकेट मैच को सफल बनाना यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्रिकेट स्टेडियम के भीतर और लखनऊ शहर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्रों में संगठित समाज सेवक व पुलिस वालिंटियर्स की मदद ली जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार का माहौल न बिगड़े। उन्होंने बताया कि त्योहार पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए स्थानीय एलआईयू को भी लगाया गया है। साथ ही एटीएफ की भी मदद ली गई है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र में एसटीएफ और सर्विलांस की टीम सक्रिय रहेगी।
एसएसपी ने बताया कि इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले टी-20 मैच को लेकर सटोरिये भी सक्रिय हो चुके हैं। इन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर टिकट की कालाबाजारी रोकने की भी तैयारी की जा चुकी है।
पहली बार इंटरनेट रेडियो से लाइव कमेंट्री, अपने स्मार्ट फोन पर लीजिए मजा
रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री का जमाना तो आपको याद ही होगा और यह अनुभव आप अपने स्मार्टफोन पर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं, जी हां यह संभव होगा पहली बार इंटरनेट रेडियो से लाइव कमेंट्री के जरिए। ब्रॉडकास्टर्स टीम के एक सदस्य ने बताया कि ऑल इंडिया रेडियो तो हमेशा से मैच की कवरेज करता रहा है लेकिन, इस बार इंटरनेट रेडियो पर लाइव कमेंट्री पहली बार की जा जाएगी। ऐसा करने के पीछे सोशल मीडिया का तेजी से विस्तार होना बताया जा रहा है। वर्तमान में युवा बड़ी संख्या में स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं ऐसे में इंटरनेट के माध्यम से मैच का स्कोर तो लोगों को पहले ही पता चल जाता था, अब उन्हें लाइव कमेंट्री का भी आनंद मिलेगा। सोमवार दोपहर भारत और वेस्टइंडीज की टीमें लखनऊ पहुंचेंगी। हालांकि टीमें अभ्यास नहीं करेंगी।
ब्रॉडकास्टर्स ने की इस अनूठी तकनीक की शुरुआत
ब्रॉडकास्टर्स टीम के एक सदस्य ने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी इस तकनीक की तारीफ कर चुके हैं। उनका कहना है कि 21वीं शताब्दी में हमें नए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने की जरूरत है। ब्रॉडकास्टर्स टीम ने इंटरनेट रेडियो के माध्यम से पहली बार लाइव कमेंट्री शुरू कर एक नया अध्याय जोड़ा है। इससे युवाओं को बहुत लाभ होगा। वैसे जहां तक लखनऊ का सवाल है तो यहां से हिंदू और अंग्रेजी की लाइव कमेंट्री की जाएगी। जबकि मुंबई स्टूडियो से तमिल, तेलगू और कन्नड़ भाषा में मैच का कवरेज किया जाएगा।

50 हजार दर्शकों की क्षमता

स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है और यहां मैदान के हर कोने से दर्शक मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में नौ पिच हैं, शानदार ड्रेसिंग रूम है और दूधिया रोशनी का शानदार इंतजाम है। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा के मुताबिक क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर दीवानगी का आलम रहा कि ऑनलाइन टिकट कुछ घंटों में ही खत्म हो गए जबकि ऑफ लाइन टिकटों के लिए दो दिन तक लंबी कतारें लगी रहीं। मैच का सबसे कम टिकट 1000 रूपये और बॉक्स का टिकट लगभग 23 हजार रूपये का था।

खाने का सामान व पानी लेकर जाने पर प्रतिबंध

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक स्टेडियम में खाने का सामान व पानी लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। शहर के हर इलाके से स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए सिटी बस सेवा व रोडवेज की 50 शटल बसों को लगाया गया है। अलग-अलग प्रवेश द्वार पर 65 ट्रांस स्टाइल मशीनें यानी बार कोड स्कैन करने वाली मशीन लगाई गई हैं। दर्शक को इन्हीं पॉइंट पर टिकट व पास दिखाना होगा। स्टेडियम के बाहर व अंदर की निगरानी हाईपावर सीसीटीवी कैमरे से होगी। मैच के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए स्टेडियम के बाहर व अंदर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस हर वक्त तैयार रखने का निर्देश दिये गए हैं। साथ ही लोहिया अस्पताल व लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को एलर्ट पर रखा गया है।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम प्रदान

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’ किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्ट्ससिटी प्रा.लि. एवं जी.सी. कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा.लि. के बीच हुये एग्रीमेंट में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें