
भास्कर समाचार सेवा
नगीना। भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बडे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजको द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
शुक्रवार की दोपहर शोभा यात्रा नगीना मोहल्ला चौधराना से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो बाजार बारादरी, बडा मंदिर, लोहारी सराय, मंडी मॉलगंज, गांधी मूर्ति से होते हुए अंबेडकर पार्क नगीना में जाकर सम्पन्न हुई। नगर में अनेकों स्थानों पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व चेयरपर्सन/प्रत्याशी ताहिरा खलील के पुत्र युवा समाजसेवी शाहनवाज खलील व उनके समर्थकों ने अंबेडकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए लोगों को कोल्ड ड्रिंक व रसगुल्ले खिलाकर अंबेडकर जयंती की मुबारकबाद दी। शोभायात्रा में चल रही झांकियों ने नगर वासियों का मन मोह लिया। शोभा यात्रा अंबेडकर पार्क में पहुंचकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जहां बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए अनेकों विद्वानों ने अपने अपने विचार बाबा साहेब की जीवनी पर व्यक्त किए तथा सभी को बाबासाहेब के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी। शोभा यात्रा में अंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश गौतम, रामदयाल सिंह, डॉ यशवंत सिंह, विधायक ओम कुमार, रोहित रवि, ओमवती देवी, कोमल सिंह, सुखराम सिंह, अशोक कुमार, बाबू चंद्रपाल सिंह, महावीर सिंह आदि सहित सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नगीना संग्राम सिंह तथा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ भारी पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा मार्ग पर मुस्तैदी से दिखाई दिए।