
भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मीनाक्षी चौक स्थित कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए,महावीर चौक प्रकाश चौक होते हुए कचहरी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने बताया कि किसनो की बहुत सी समस्याएं हैं, गन्ना मूल्य ,एम एसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए, किसानो को खाद बीज व कीटनाशक दवाइयो में 50% तक की छूट दी जाए, वृद्धा पेंशन पूरे देश में 5000रुपये प्रति माह की जाए, अन्य राज्यों की भांति घरेलू बिजली उत्तर प्रदेश में भी 200 यूनिट फ्री की जाये, किसान आयोग का गठन किया जाए, जनपद में हायर सेंटर हॉस्पिटल शीघ्र बनवाया जाए, शिक्षा व चिकित्सा एक समान हो व दोनों का निजीकरण समाप्त हो, 2024 के लोकसभा चुनाव ईवीएम मशीन से न होकर वैलेट पेपर से कराये जाए, बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के नए-नए स्त्रोत लागू कर नौकरियां दी जाए, जिस प्रकार देश प्रदेश में लायन आर्डर को मजबूती से लागू कर क्राइम को नियंत्रित किया इस प्रकार बढ़ती महंगाई पर भी नियंत्रण किया जाए उन्होंने बताया कि यह हमारी प्रमुख मांगे हैं इन्हीं मांगों को लेकर आज हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया है उन्होंने बताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो बहुत जल्द हम एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मौजूद रहे नाजिम बाजी संरक्षक, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी बाबूराम जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू चौधरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी, राष्ट्रीय महामंत्री मोमीन सैफी, राष्ट्रीय सचिव मकबूल आलम, राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा,राष्ट्रीय उप सचिव विजय सिंह त्यागी,राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित कुमार,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अर्पित सेनी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष युवा मोहम्मद सलमान,प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा,परदेस महासचिव इब्फराहिम राणा,प्रदेश प्रचार मंत्री चौधरी फुरकान,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शादाब,प्रदेश सचिव उबेद चौधरी,पश्चिम युवा प्रवक्ता ताबिश खान,गढवाल मंडल सचिव चौधरी सद्दाम,हरिद्वार जिलाध्यक्ष चौधरी गुलफाम,उत्तर प्रदेश महासचिव चौधरी जमीर,यूनुस आफरिदी प्रदेश सचिव,उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी रब्बा,सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष इसमसिह गोतम,सारंगपुर मंडल महासचिव रुस्तम कुमार,बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी इरफान रामपुर जिला जनसंख्या मारूफ,रामपुर जिलाध्यक्ष युवा जिला उपाध्यक्ष राशिद अली,जिला महामंत्री मोहम्मद तालिब,आशकार आलम जिला सचिव सहारनपुर, मंडल अध्यक्ष इसराईल,जिला अध्यक्ष चौधरी गूलबहार जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शहजाद, प्रदेश महासचिव उत्तराखंड जमशेद खान मेरठ जिला अध्यक्ष चौधरी समद अल्पसंख्यक चौधरी शमशाद अली जिला महासचिव खतौली विधानसभा अध्यक्ष शुऐब सिदकी।