बाबासाहब की प्रतिमा देकर भीमआर्मी ने किया नवांगतुक थाना निरीक्षक का स्वागत

भास्कर समाचार सेवा रनपुर नागल. शनिवार के दिन बडगांव से स्थांतरित होकर थाना नागल आए नवागंतुक थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार का भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत परिचय कार्यक्रम में नवांगतुक थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने कहा क्षेत्र को भय मुक्त माहौल देना ही उनका उद्देश्य है उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान बहुजन विचारक बुल्ला शाह ने हर संभव सहयोग देने की बात कहते हुए डेलीगेट चुनाव की सकुशलता पर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आसपा राजू पहलवान, राहुल राज गौतम, प्रधान राकेश पहलवान, पोपिन खुराना, गुरु विनायक, बबलू चेतन, नरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, शुभम, लक्की सम्राट, रविंद्र भाटिया, कुलदीप सैनी, रविकांत व डॉ० शिवदयाल समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Back to top button