
भोगांव/मैनपुरी- थाना पुलिस ने चोरी की भैसों को पशु मेला बाजार में बेचने आये दो चोरों को बन्दी बना लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो भैसोें को बरामद कर थाना कम्पिल पुलिस ने कर दिया है। बताते हंै कि जनपद फर्रूखाबाद के थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम दहियापुर निवासी भारत सिंह पुत्र किशनलाल के दरवाजे के सामने सोमवार की रात्रि में बंधी भैसें को अज्ञात चोरो ने दो भैसांे को चोरी कर लिया था और मंगलवार को मैनपुरी मार्ग पर लगने वाले पशु मेला मंे बेचने लाये थे।
जिसकी जानकारी पुलिस को होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह, कस्बा इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह सिरोही पुलिस बल के साथ मेले में पहुंचकर चोरों को धर दबोचा और उनके कव्जे से दोनों भैसांे को बरामद कर लिया। पकडे गये चोरों ने अपना नाम व पता ईनाम सिंह पुत्र जयसिंह, रघु सिंह पुत्र आराम सिंह निवासी गांव सूरज मडै़या थाना कम्पिल बताया। चोरों ने चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उन लोगों ने भैसों को अपने गांव के समीपतर्वी ग्राम से चोरी की थी। पुलिस ने घटना की जानकारी कम्पिल पुलिस को दिये जाने पर घटना की विवेचना कर रहे। उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के साथ पीड़ित भारत सिंह ने थाना कोतवाली मंे पहुचकर बरामद हुई भैसों को पहचान लिया। बाद में थाना पुलिस ने पकडे़ गये युवकों एंव भैसों को कम्पिल पुलिस के सुपर्द कर दिया।