भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते- अनिल विज

भास्कर समाचार सेवा -बलराम शर्मा

रोहतक । आदमपुर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आदमपुर की जनता सोच विचार करके देखें कि उनका उम्मीदवार व पार्टी कौन सी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा सरकार गिराने व खुद के मुख्यमंत्री बनने के दावों पर चुटकी ली और कहा कि वे आदमपुर के इस मंच के माध्यम से ऐलान करते हैं कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। उन्होंने हुड्डा को ललकारते हुए कहा कि आपकी जगह मुख्यमंत्री पद पर नहीं बल्कि जेल में हैं, जेल में आपके लिए हमने कमरा तैयार कर रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश 90 के दशक में ग्रीन ब्रिगेड का मुखिया रहा है, उस समय जनता ग्रीन ब्रिगेड के नाम से थर—थर कांपती थी, क्या आदमपुर वाले ऐसे आदमी को वोट दे सकते हैं, जो अशांति का प्रतीक हो। हमने प्रदेश में शांति स्थापित की है और अपराधियों व नशाखोरों पर बुल्डोजर चलाने का क्रम शुरू किया है। मैंने पुलिस को कहा है कि अनिल विज आपके साथ है। विज ने आदमपुर की जनता से अपील की कि वह भव्य को भारी बहुमत से जीत दिलाकर माफियाओं का इलाज करें। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया और इसे राजनीति में खरपतवार की संज्ञा दी। आम आदमी पार्टी का झूठ का गुब्बारा फूट चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इमानदारी के कसीदे अनिल विज ने पढ़े। विज ने कहा कि भव्य को पड़ने वाले वोट इमानदार मनोहर लाल व यशस्वी नरेन्द्र मोदी को की नीतियों पर मुहर होगी। उन्होंने अपील की कि सभी आदमपुर के लोग अपने आप संकल्प लें और सोशल मीडिया में यह लिखकर वायरल करें कि मैंने फैसला कर लिया है कि मैं भव्य बिश्नोई को वोट करूंगा और लोगों से भी ऐसे ही मैसेज वायरल करवाएं।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस बीता हुआ कल हो चुकी है। जिस कांग्रेस में चौ. देवीलाल नहीं रहे, चौ. बंसीलाल नहीं रहे, चौ. भजनलाल नहीं रहे, रणजीत सिंह नहीं रहे, कुलदीप बिश्नोई नहीं रहे, अनेक नेता भी बाय—बाय कह चुके हैं, आखिर बचा कौन है कांग्रेस में, केवल पिता व पुत्र। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में सही किया और जब उन्होंने ऐलान किया कि उन्होंने आत्मा की आवाज पर मतदान किया है, तो पूरी कांग्रेस का चेहरा उतर गया। कुलदीप के इस फैसले से हाईकमान में मुख्यमंत्री का जो कद बढ़ा, उसका श्रेय कुलदीप को जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि हमारा परिवार व चौ. भजनलाल का परिवार आप पर बहुत भरोसा करता है, आप उस भरोसे को कायम रखिए। उन्होंने कहा कि भव्य के सामने टूटी हुई कांग्रेस व हारे हुए सैनिक है, उन्हें जीत से कोई लेना—देना नहीं है।
कृषि मंत्री एवं चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने अपने संबोधन में कांग्रेस के उम्मीदवार चयन के फार्मूले पर कटाक्ष किया। उन्होंने कि आदमपुर के एक लाख 72 हजार वोटरों से से कांग्रेस को कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो कलायत से उम्मीदवार लाया गया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर जनता के पास इससे सुनहरा मौका नहीं आ सकता कि वे कांग्रेस के लोगों से बदला लें। कांग्रेस के पिता—पुत्र इस समय यहां की जनता के घावों पर नमक छिड़कने आ रहे हैं, कांग्रेस ने वर्ष 2005 में ये घाव दिए थे। अब यहां की जनता के पास मौका है कि वह कांग्रेस के लोगों को बैरंग लौटा दे।
चुनाव के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कांग्रेस पर दलितों के नाम पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डा. अशोक तंवर को अपमानित किया, उन पर हमला करवाया, कुमारी सैलजा को अपमानित किया और उनकी राज्यसभा सीट पर दीपेन्द्र को सांसद बना दिया गया, आज ये लोग दलित प्रेम की बात करते हैं।
हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने भव्य को छोटा भाई कहकर वोट मांगे और कहा कि मेरे पिताजी चौ. बीरेन्द्र सिंह व चौ. भजनलाल का हमेशा पारिवारिक रिश्ता रहा है। भले ही उनके राजनीतिक मतभेद रहे हो लेकिन पारिवारिक रिश्तों में कभी खटास नहीं आने दी, इसका सबसे बड़ा उदाहरण यही है कि जब उनकी शादी हुई तो पहली मिलनी चौ. भजनलाल के नाम पर निकाली गई।