पीलीभीत में बड़ा हादसा : 108 एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

भास्कर ब्यूरो

बीसलपुर-पीलीभीत। एक गांव के दो युवक नगर में आवश्यक कार्य से आए थे, इस दौरान ईदगाह चौराहे के निकट वी-मार्ट के पास पीलीभीत की ओर से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर लग जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल युवक को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया कराया गया। इसके बाद उसे हायर सेंन्टर के लिए रेफर किया हैं।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के गांव खाडेपुर निवासी वीरेंद्र गंगवार ने बताया है कि उसका पुत्र सौरभ गंगवार एक साथी विशाल गंगवार के साथ बीसलपुर में किसी आवश्यक कार्य से आया हुआ था। कार्य को निपटाने के बाद वह जब घर वापस जा रहा था कि ईदगाह चौराहे के पास स्थित वी-मार्ट की दुकान के सामने तेज गति से आ रही एंबुलेंस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र सौरभ गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई और विशाल गंगवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों युवकों को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सौरभ गंगवार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विशाल गंगवार की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना में मौत होने के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया हैं।