पीलीभीत : आमने-सामने हुई बाइक सवारों की भिड़ंत में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
सड़क दुर्घटना के दौरान सुनील कुमार पुत्र नरेश चंद्र निवासी बेनीपुर अपनी स्पेलंडर प्लस बाइक से पकड़िया से अपने गांव बेनीपुर की तरफ जा रहे थे। ए अचानक सामने से रामरतन पुत्र सोवरन लाल निवासी गोपालपुर अपनी बाइक पर अपनी बेटी नेहा और बेटे शनि के साथ अपने गांव जा रहे थे। गांव खरदहाई के पास दोनों बाइक सवार आमने-सामने टकरा गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए जिससे दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 112 व कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक शंकर लाल मौके पर पहुंचे और घायलों की हालत गंभीर देखते हुए पीआरवी 112 की मदद से घायलों को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है।