
पेंशन दिलाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, कोरोनाकाल में जिन महिलाओं ने अपने पति को खोया है, उनके लिए सरकार योजना बनाएगी। इसके लिए सरकार कैंप लगाएगी। उन महिलाओं के लिए पेंशन फार्म भरवाए जाएंगे। उन्हें पेंशन दिया जाएगा। साथ ही योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से अनाथ हुए बच्चों को 4 हजार रुपए प्रति माह देने के साथ शिक्षा और अन्य सुविधाएं भी दे रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री ने बाबा गंभरनाथ प्रेक्षागृह में 80 करोड़ से अधिक लागत की 133 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 39.53 करोड़ के 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ की लागत से हुए 75 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। ज्यादातर परियोजनाएं नगर निगम की हैं, जो ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हैं।
कोरोना कमजोर जरुर हुआ है, लेकिन इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कपड़े जैसे पहनते हैं, वैसे ही मास्क जरूर पहनें। पीएम के मंत्र ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट में निगरानी समितियों ने अच्छा काम किया। दीवाली तक हर एक गरीब के लिए अनाज की व्यवस्था की जा रही है।केंद्र व प्रदेश सरकार सभी निराश्रितों के साथ खड़ी है। किसी भी दशा में लापरवाही न करें। तीसरी लहर के लिए बच्चों के लिए गांव गांव दवाईयां पहुंच रही हैं। 12 वर्ष से कम उम्र के अभिभावकों के लिए अभिभावक टीकाकरण बूथ के तहत वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। अपने वैक्सीनेशन में लापरवाही न करें।पहला डोज ले लिया है तो निर्धारित समय में ही दूसरा डोज भी लें। इससे कोरोना कोई खास असर नहीं कर पाएगा। एक जनपद एक योजना के तहत तमाम लोगों को जोड़ा जा सकता है। सरकार सब्सिडी भी दे रही है। बैंक लोन की भी व्यवस्था कराई जा रही।