बड़ा झटका : कांग्रेस से ‘आजाद’ होंगे Kirti Azad और अशोक तंवर, थामेंगे ममता दीदी का हाथ

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेसी नेता कीर्ति आजाद और अशोक तंवर मंगलवार को कांग्रेस को छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामेंगे. 

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद मंगलवार को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अभी दिल्ली में हैं. 

अपनी यात्राओं के दौरान हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलती हैं। हालांकि, टीएमसी सूत्रों ने संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार इसे मिस कर सकती हैं।

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य, आज़ाद को दिसंबर 2015 में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को खुले तौर पर निशाना बनाने के लिए भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। वह 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए। .

आजाद बिहार के दरभंगा से तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने 2014 का आम चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें