लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राजेश मिश्रा BJP में हुए में शामिल

लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ ही रजनीति में खलबली मची हुई है. चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रहे राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में रविशंकर प्रसाद और अरुण सिंह के सामने राजेश मिश्रा ने भाजपा ज्वाइन कर ली।

यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद से ही वह नाराज चल रहे थे। जिसके बाद अपनी नाराजगी को खुलकर व्यक्त भी किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें देवरिया से मैदान में उतारा था। इस बार भी वह टिकट के दावेदार थे। कहा जा रहा है कि इस बार उन्होंने देवरिया के साथ ही भदोही से भी लड़ने की इच्छा जताई थी। माना जा रहा है कि भदोही से वह भाजपा के टिकट पर उतर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें