BIG BREAKING : बीकानेर के पास लड़ाकू विमान मिग-21 क्रेश, पायलट सुरक्षित

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक बसे राजस्थान में बीकानेर के नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन के समीप शुक्रवार दोपहर एक लड़ाकू विमान क्रेश हो गया। शोभासर गांव में ग्रामीणों ने धुंआ देखा और देखते ही देखते मौके पर धूल का गुब्बार उठने लगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कौन-सा विमान है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं।

बताते चले राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 (Indian Air Force Fighter Plane Mig-21) के क्रेश होने की खबर से हड़कंप मच गया। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार शोभासर क्षेत्र के पास विमान के क्रेश होने की लोकेशन सामने आई है। इस सूचना पर एयरफोर्स के अधिकारी फ़ौरन मौके पर पहुँच गए। राहत की बात ये है कि विमान का पायलट सुरक्षित बताया गया है।

खबर है कि ग्रामीणों ने एक लड़ाकू विमान को क्रेश होते हुए देखा। उन्होंने क्रेश होने के बाद दूर धुल और धुंए का गुबार उठता हुआ भी देखा।

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में मिग लड़ाकू विमान क्रेश हुआ था जिसमें दो पायलटों की मौत हुई थी। तब हादसा बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में हुआ। श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग लड़ाकू विमान एक खेत में जाकर गिरा और इसमें जबरदस्त आग लग गई। विमान पेट्रोलिंग पर था।

लगातार हो रहे प्लेन क्रेश 
उल्लेखनीय है कि लगभग 30 दिनों में भारत के 6 प्लेन क्रेश हुए हैं। हाल ही बेंगलुरु में एरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकरा गए थे, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें