टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती, अगर हारी, तो गंवा बैठेगी ये सुनहरा मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से विशाखापट्‌टनम में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। अगर आज टीम इंडिया मैच हारती है तो उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। इससे पहले भारत में साउथ अफ्रीका ने 2015 में वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। उसके बाद साउथ अफ्रीका कोई भी सीरीज भारत में नहीं जीत पाया है। ऐसे में आज का मैच ऋषभ पंत की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 4 विकेट से हार गई थी। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं हार थी। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

मौसम का हाल भी जान लें

डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। यहां हमेशा से ही गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। पिच से स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिल सकती है। अब तक यहां 2 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

इस पिच पर सर्वाधिक टी-20 स्कोर 127 रन का है। यहां आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था। मौसम की बात करें तो मुकाबले के दौरान हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है दोनों टीमें?

साउथ अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी। उसी के साथ उतर सकती है। वहीं, टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव कर सकती है। पिछले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल की टीम से छुट्टी हो सकती है। वहीं, आवेश खान की जगह उमरान मलिक को टीम में मौका दिया जा सकता है। ऋतुराज की जगह वेंकटेश अय्यर और अक्षर की जगह रवि बिश्नोई खेल सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें