बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के राज्यपाल टंडन की हालत नाजुक, फिलहाल इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है, उनका फेफड़ा, गुर्दा तथा लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है, इसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि राज्यपाल की तबीयत नाजुक बनी हुई है, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, उन पर डॉक्टरों की नजर बनी हुई है।

अचानक बिगड़ी तबीयत
आपको बता दें कि लालजी टंडन पिछले कुछ समय से लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, हालांकि बीच में उनकी हालत में सुधार हुआ था, वो खाना फूड पाइप के जरिये ले रहे थे, उनका लिवर, किडनी तथा हार्ट बिना किसी सपोर्ट के काम कर रहा था, लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर उनका डायलिसिस किया जा रहा है।

10 दिन की छुट्टी पर पहुंचे थे
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन 10 दिन की छुट्टी पर लखनऊ अपने घर पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, पिछले महीने 11 जून को ही उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें पेशाब में परेशानी के साथ बुखार की भी शिकायत थी।

इमरजेंसी ऑपरेशन
मेदांता में उन्हें पेशाब में इंफेक्शन के साथ ही लिवर में दिक्कत का पता चला था, राज्यपाल लालजी टंडन के लिवर में परेशानी पाये जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था, प्रोसीजर के बाद पेट में रक्त का स्त्राव बढ गया था, रक्त स्त्राव के चलते राज्यपाल इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन