बिजनौरः एसपी डा0 धर्मवीर सिंह की नजर में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे बने हीरो

शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना में ऐतिहासिक नरसिंह व होली के रंग और गुलाल का जुलूस परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ निकला। बैंडबाजे और ढोल की थाप के साथ हुरियारे जुलूस के साथ प्रसिद्ध देवता मंदिर से निकले और गुलाल व रंगों की बौछार के साथ डीजे की धुन पर डांस करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर स्टेशन के चैराहे पर पहुंचे जहां जुलूस का विधिवत समापन हो गया। एसपी देहात संजय कुमार के निर्देशन में हाई डेफिनेशन ड्रोन की पैनी नजर और कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा रचे गए चक्रव्यूह ने शरारती तत्वों के हौसले पस्त कर दिए जिस कारण शरारती तत्व अपने घर से न निकलने पर मजबूर हो गए। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर गणमान्य नागरिकों ने नगीना पुलिस की मुस्तैदी की प्रशंसा की है।


नगीना के प्रसिद्ध देवता मंदिर से नगर के मुख्य मार्गों से निकलने वाला नरसिंह, रंग व गुलाल का जुलूस शांतिपूर्वक व निर्विघ्न सम्पन्न हो गया। होलिका दहन की रात्रि नरसिंह का ऐतिहासिक जुलूस मोहल्ला अचारजान से देवता मंदिर और फिर वहां से मोहित ठाकुर, शिवम वर्मा, मनी शर्मा, गौरव वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, मनोज गुप्ता, नियादर शर्मा, मनमोहन शर्मा, विमल प्रसाद जैन, सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में बैंडबाजे व सुंदर झांकियों के साथ शुरू हुआ और दुल्हेंडी की सुबह गुलाल का जुलूस और दोपहर में रंग का जुलूस ढोल और बैंड बाजों के साथ देवता मंदिर से मंदिर कमेटी के हरिगोपाल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, मनीष राणा, नीरज बिश्नोई, टिकेंद्र थापन, राजू बिश्नोई, अतुल बिश्नोई, शहजाद अंसारी आदि गणमान्य नागरिकों के साथ नगर के मुख्य मार्गों बाजार पहाड़ी दरवाजा, सय्यदवाडा, जामा मस्जिद थाना गेट, बारादरी, बाजार गंज, लोहारी सराय, मंडी मौलगंज गांधी मूर्ति से होता हुआ दोपहर बाद स्टेशन चैराहे पर जाकर सम्पन्न हुआ। हुरियारे बैंड बाजे और ढोल की थाप और डीजे के साथ तरह तरह के मनोरंजक डांस और रंगों की बौछार करते और गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। बीते वर्षो की अफवाहों के कारण अतिरिक्त चैकसी बरत रहे एसपी देहात संजय कुमार के निर्देशन में हाई डेफिनेशन ड्रोन की पैनी नजर और कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा रचे गए चक्रव्यूह के कारण शरारती तत्वों के हौसले पस्त हो गए और शरारती तत्व अपने घर से न निकलने पर मजबूर हो गए।

जुलूस के मार्ग के धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा रही। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम विनय कुमार, कस्बा इंचार्ज करमजीत सिंह, मंझेडा चैकी इंचार्ज अजय कुमार, लालसराय चैकी इंचार्ज योगेश कुमार, एसआई देवेन्द्र कुमार भारी पीएसी बल के साथ रहे जबकि तेजतर्रार पुलिसकर्मी कृष्णपाल व धर्मेंद्र सादी वर्दी में रहे जिससे सारे जुलूस निर्विघ्न सम्पन्न हुए। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल उर्फ मिंटू भाई, भाजपा नेता कय्यूम राईन, आसिफ इस्लाम, यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना भाई, व्यापारी नेता विकास मल्होत्रा, अभिषेक मिश्रा एडवोकेट डा0 शादाब आदि सहित सैकडो गणमान्य नागरिकों ने नगीना पुलिस की प्रशंसा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक