
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पिछले पन्द्रह दिनो से सोशल मीडिया पर युवक व युवती के अश्लील फोटो वायरल मांमले में नगीना पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। पुलिस ने चिन्हित होने के बाद युवक को पकडने के लिए उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन मांमला बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया जिस कारण मांमला चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगीना में पिछले पन्द्रह दिनो से युवक के एक लड़की के साथ कई अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैै। अश्लील फोटो में जो युवक युवती के साथ दिखाई दे रहा है वह मोहल्ला विश्नोई सराय निवासी आंगनवाणी कार्यकत्री नीलम का पुत्र कुनाल चैहान उर्फ बिट्टू बताया जा रहा है। नगीना पुलिस ने चार दिन पूर्व चिन्हित होने के बाद कुनाल चैहान उर्फ बिट्टू पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह परिवार सहित घर से फरार हो गया। नगर में चर्चा है कि जो नगीना पुलिस बडे बडे अपराधियों को जेल की सलाखो के पीछे भेज रही है वही इस मांमले को नगीना पुलिस द्वारा क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी पर दरियादिली दिखाने वाली नगीना पुलिस इस समय सुर्खियों में है। इस संबंध में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे से बात करने के लिए सम्पर्क किया गया तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।