
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव भज्जावाला के समीप ट्रैक्टर टिपलर से टकराकर दो बाइक सवार मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर डॉ ने मामा को मृत घोषित कर दिया। बीती देर रात उत्तराखंड के जनपद नैनीताल का कस्बा भीमताल निवासी हिमांशु शर्मा उम्र 24 वर्ष पुत्र नारायण शर्मा (मामा) अपने भांजे रोहित मिश्रा पुत्र नारायणदत्त निवासी गांव पट गलियां थाना धनिया जनपद अल्मोड़ा उत्तराखंड के साथ घूमने के लिए बाइक द्वारा नैनीताल से हरिद्वार जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक गांव भज्जावाला के समीप पहुंची तो बाइक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिसमे मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अफजलगढ़़ में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मामा हिमांशु उम्र 24 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि भांजा रोहित मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और परिजनों को इसकी सूचना दी। उधर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। मृतक का शव कागजी कार्यवाही कर परिजन अपने साथ बिना पुलिस कार्रवाई किए वापस ले गए।