रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की पत्नी से बाइक सवार बदमाश ने की लूट

कल सुबह लूट की घटना से कमिश्नरेट में मचा हड़कंप

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द बदमाशों को पकड़ने का कर रही दावा

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। कमिश्नरेट के सबसे अहम थाने कविनगर थाना इलाके के राज नगर सेक्टर 13 एएलटी रोड पर अल सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की बुजुर्ग पत्नी को मॉर्निंग वॉक के दौरान निशाना बनाते हुए उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया। लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवर लेकर बदमाश पलक झपकते ही फरार हो गए। पीड़िता बुजुर्ग महिला ने घटना की सूचना अपने परिजनों को देखकर पुलिस में दर्ज कराई है । पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा भी किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि 61 वर्षीय महिला मीरा सिकरवार पत्नी विजय सिकरवार जब अपनी एक अन्य महिला के साथ घर से 5:15 पर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी तो कुछ ही दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा दोनों महिला को रोककर उनके द्वारा पहने गए सोने के जेवरात छीनने का प्रयास करने लगे । बुजुर्ग महिला की तत्परता द्वारा चारों सोने की चूड़ी, कान के टॉप्स और हाथ में पहने दो सोने की अंगूठी को निकालकर फेंकने का प्रयास किया गया। इसी बीच बदमाशों द्वारा मोबाइल टॉर्च की रोशनी से सभी गोल्ड के सम्मान को तलास लिया गया और धमकी देते हुए फरार हो गए। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि जब उन्होंने उन्हें धमकी दी और गोल्ड सामान को उतारने के लिए कहा तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपने सामान चारो सोने की चूड़ी, कान के दो टॉप्स और एक सोने की अंगूठी को उतार कर फेंक दिया तो बदमाशों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने मोबाइल टॉर्च रोशनी में सभी सामान को तलास कर फरार हो गए। हालांकि जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी टोर्च की रोशनी में एक सोने की चूड़ी को वहां से बरामद कर लिया। सभी सोने के जेवर की कीमत लगभग दो लाख रुपए से अधिक की आंकी जा रही है और जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है। एसीपी कविनगर रितेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड कस्टम अधिकारी की पत्नी मीरा सिकरवार से लूट की घटना की सूचना प्राप्त होती आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई । लिहाजा पुलिस की तत्परता से एक चूड़ी बरामद कर ली गई है और महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज