अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़।भिक्कावाला मीरापुर मार्ग पर स्थित गांव कल्लूवाला चौराहे के समीप एक बाइक सवार युवक अपनी पत्नी की दवाई लेने जा रहा था कि किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर धारा निवासी चंद्रपाल सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र कल्लू सिंह अपनी बाइक से पत्नी की दवाई लेने के लिए सोमवार की देर रात गांव कल्लूवाला सेंटर पर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव कल्लूवाला सेंटर के समीप पहुंची तो किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार चन्द्रपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी अफजलगढ़़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल चंद्रपाल सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले