कानपुर में बाइक चोरी मामला : सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई घटना

घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव कस्बा स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को बीतें दिनों चोर चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। साढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है। जिंसके पास से पुलिस को चोरी की चार बाइकें मिली है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पकड़े चोर

थाना क्षेत्र के पासीखेड़ा गांव निवासी ज्ञानेंद्र सचान की मोटरसाइकिल भीतरगांव कस्बा स्थित एक दुकान के बहार खड़ी कर बाजार से सब्जी लेने गए थे। वापस लौटे तो उसकी बाइक चोरी हो गईं थी। चोरी की घटना पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गईं। युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साढ़-घाटमपुर मार्ग स्थित बिरसिंहपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की थी।

इस दौरान पुलिस को देख घाटमपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक भागने लगे जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी पहचान पतारी गांव निवासी साजिद, यूसुफ, ताजपुर गांव निवासी रामबाबू के रूप में हुई है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली थी, युवकों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है। कार्रवाई की जा रही है। युवकों से पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें