हस्तिनापुर में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम, 21 प्रजातियों के पक्षी देखे

-छात्रों, गरीब, दिव्यांगजनों, प्रबुद्ध, वरिष्ठ नागरिकों, एनवायरमैन्ट क्लब के सदस्य सहित 250 व्यक्तियों ने किया प्रतिभाग

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। वैटलैंड दिवस पर सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ द्वारा विश्व प्रकृति निधि-इंडिया के सहयोग से हस्तिनापुर रेंज में भीकुंड वैटलैंड पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्रों, गरीब, दिव्यांगजनों, प्रबुद्ध, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं, एनवायरमैन्ट क्लब के सदस्य एवं चौधरी चरण सिंह विवि के छात्रों सहित लगभग 250 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बर्ड वॉचिंग के दौरान विभिन्न 21 प्रजातियों के पक्षी देखे गए, जिनमें मुख्य रूप से बार हैडिड गीस, ग्रे लैग्ड गीस, सारस क्रेन, लिटिल कोरमोरेंट, कोमन कोट्स आदि प्रजातियॉ देखी गईं। बर्ड वांचिग के पश्चात इन्टरप्रटेशन सैन्टर एवं नेचर-ट्रेल का भ्रमण कराया गया। जिसमें वैटलैण्ड क्षेत्र में पायी जाने वाली प्रजातियों के चित्र एवं स्लोग्न प्रदर्शित किए गए। बर्ड वांचिग के अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों की वैटलैण्ड एवं बर्ड वाचिंग थीम पर पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर, हस्तिनापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हस्तिनापुर, गर्ल्स गर्वन्टमैन्ट इन्टर कॉलेज मेरठ एवं पुलिस मार्डन स्कूल, मेरठ एवं एम्बिशन इन्टरनेशनल स्कूल बहसूमा के लगभग 165 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अदिति रही। प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर नीलू जैन गुप्ता (सीसीएसयू एचओडी जुलोजी विभाग), उप जिलाधिकारी मवाना, भारत संचार निगम लि. के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा बीएचएनएस से फरमान अली आदि भी उपस्थित रहें।

पक्षियों, माईग्रेटरी बर्डस की महत्ता पर प्रकाश डाला
सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार द्वारा वैटलैण्ड एवं उनके आस-पास रहने वाले पक्षियों, माईग्रेटरी बर्डस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ज्ञानवर्धन किया गया। इस अवसर पर रेंज अधिकारी हस्तिनापुर एवं उनके स्टाफ द्वारा किए गए समस्त आयोजन की प्रशंसा की गई।