
शहजाद अंसारी
बिजनौर। विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर बिजनौर सामाजिक वानिकी प्रभाग की ओर से बिजनौर रेंज के अन्तर्गत गंगा बैराज शीशमहल पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, डीएफओ ( आईएफएस ) डा0 एम सेम्मारन, मुख्य विकास अधिकारी के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।
विश्व वेटलैण्ड दिवस पर गंगा बैराज शीशमहल पर बर्ड वाॅचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृष्णा कालेज के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रजाति के 3614 पक्षियों को गिनती की गई। बर्ड वाॅचिंग प्रोग्राम में आशीष लोया फैकल्टी आर्ट आॅफ लिविंग, पश्चिम यूपी द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को पक्षियों की पहचान कराई गई एंव उनके बारे में अवगत कराया गया। जबकि बीती 11 जनवरी से 16 जनवरी तक आशीष लोया द्वारा गंगा बैराज शीशमहल पर पक्षियों के सम्बंध में वन कर्मियों, वोटमेन एंव आस-पास के ग्रामीणों व बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा सभी वोटमेन को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्णा कालेज के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई।
प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया। माॅं गंगा के सम्बंध में नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार दिए गए। डीएफओ ( आईएफएस ) डा0 एम सेम्मारन प्रभागीय निदेशक बिजनौर वन्य जीव एंव पक्षियों में विशेष रुचि रखते है जिस कारण समय समय पर आला अधिकारी उनकी प्रशंसा करते है। इस मौके पर बर्ड कलैण्डर भी तैयार किया गया जिसको जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक के माध्यम से निर्गत कराया गया। कार्यक्रम के मौके पर दर्जनो अधिकारी मौजूद रहे।