भागवत कथा में मनाया गया श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

भास्कर समाचार सेवा

क़ुरावली। नगर के मोहल्ला सुजरई में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन की कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कथावाचक दयानंद शास्त्री ने कहा कि जब पृथ्वी पापियों का बोझ सहन नहीं कर पा रही थी, तब सभी देवता ब्रह्मा जी व शिव के साथ क्षीर सागर में भगवान की स्तुति करने लगे। तब भगवान श्री हरि ने प्रसन्न होकर देवताओं को बताया कि मैं वासुदेव व देवकी के घर कृष्ण रूप में जन्म लूंगा और वृंदावन में मां यशोदा व नंदबाबा के घर बाल लीलाएं करूंगा। इसलिए आप सब भी उस समय धरती पर किसी ना किसी रूप में उपस्थित रहना।

शास्त्री ने बताया कि जब भगवान ने पृथ्वी पर श्रीकृष्णा अवतार धारण किया तब सभी देवता और स्वयं ब्रह्मा व शिव जी भी भगवान की लीलाओं के साक्षी बने थे। 

इस अवसर पर परिक्षित मोहकम सिंह, अवतार श्री, यज्ञ पति धर्मेंद्र सतीश हलवाई, रमेश यादव , मदनलाल वर्मा, कुलदीप वर्मा, राजू वर्मा, रामवीर शाक्य, कप्तान शाक्य, शैलेश यादव, सुनील यादव, शिवपाल यादव, यशपाल यादव, रघुनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह, राजवीर वर्मा, नरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें