
भाजपा मण्डलीय बैठक में मुख्य अतिथि रही विधायक बलहा सरोज सोनकर।
मिहीपुरवा/बहराइच l विधानसभा बलहा अंर्तगत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित नवयुग इंटर कालेज परिसर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिहींपुरवा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री एवं मण्डल मतदाता सूची प्रमुख वीरचन्द वर्मा रहे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने व संचालन मण्डल महामंत्री विमल पोरवाल ने किया।
गुरुवार को आयोजित भाजपा की बैठक में भाजपा जिला मंत्री वीरचंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुये कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा। मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक जुट रहते हुये भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने को कहा। बैठक में भाजपा नेतृत्व की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनाव के संदर्भ में भी दिशा निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष आकाश मदेशिया, साधूशरण सिंह, राजेश गुप्ता समेत समस्त मण्डल पदाधिकारी व सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।