भास्कर समावार सेवा
गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर महानगर भाजपा कार्यालय नेहरू नगर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर सेवा भाव के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुण्यतिथि मनाई गयी । महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद संजीव शर्मा ने बताया युग-पुरुष” भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करें । उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करते हैं । भारत मां के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त, ना जाने कितनी ही उपाधियों से पुकारे जाने वाले ‘भारत रत्न’ पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी सही मायने में ‘भारत रत्न’ थे। इन सबसे भी बढ़कर पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी एक अच्छे इंसान थे, जिन्होंने जमीन से जुड़े रहकर राजनीति की और ‘जनता के प्रधानमंत्री’ के रूप में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। एक ऐसे इंसान जो बच्चे, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के बीच में लोकप्रिय थे ।
आज इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ,गोपाल अग्रवाल, कामेश्वर त्यागी प्रतीक माथुर श्याम शर्मा रुद्र प्रताप त्यागी पंकज भारद्वाज पिंटू तोमर आशुतोष शर्मा गिरीश अवस्थी उमेश भाटी अमन आदि गणमान्य कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
खबरें और भी हैं...