नजीबाबाद का नाम बदलकर मालिनी नगर रखे जाने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नजीबाबाद का नाम मालिनी नगर रखे जाने के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी को दिया।
भाजपा सोशल मीडिया पिछड़ा मोर्चा के जिलाप्रमुख रितेश सैन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को सौंपा। ज्ञापन में यूपी सरकार से मांग की गई है कि नजीबाबाद जो कि उतराखंड से निकली मालिनी नदी पर बसा है आज भी यह शहर मालिनी नगर के नाम से जाना जाता है। राजा दुष्यंत और शकुंतला की परिणय स्थली, महाभारत कालीन राजा मोरध्वज का किला और स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर जैसी यहा अनेकों पौराणिक धरोहर हैं। नजीबाबाद के मथुरापुरमोर क्षेत्र में महाभारतकालीन अवशेष नजर आते हैं। यहां वर्तमान में गांव मथुरापुर मोर है, जहा महाभारतकाल में राजा मोरध्वज का किला था। पुराणों में इस बात का जिक्र है कि श्री कृष्ण महाभारत का युद्ध समाप्त होने पर अपने भक्त मोरध्वज की परीक्षा लेने यहां आए थे। बौद्ध काल, शैव काल, गुप्त काल के अवशेष मिलने से श्रद्धालुओं का विश्वास उस कथा के कारण जम जाता है, जब स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने राजा मोरध्वज की परीक्षा ली थी। उन्हीं राजा मोरध्वज के किले के अवशेष वर्तमान में समय समय पर खोदाई में मिलते रहते हैं। कई समकालीन मूर्तियां, मूर्तियों के अवशेष, शिलाएं अब तक मिल चुकी हैं, जिन्हें क्षेत्रीय ग्रामीणों ने संजोकर रखा है। करीब एक दशक पहले किला क्षेत्र में खोदाई में पांच फिट आठ इंच का शिवलिंग जलहारी समेत मिल चुका है। ज्ञापन में बताया गया है कि हरिद्वार-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्राचीन स्वयंभू मोटा महादेव सिद्धपीठ भी स्थित है। कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्त यहां पहला जलाभिषेक करने के बाद ही कांवड़ लेकर आगे बढ़ते हैं। पूर्व में इस नगर का नाम एक नबाब नजीबुद्दोला के नाम पर नजीबाबाद कर दिया गया था। अतः नजीबाबाद का नाम पुनः उसके प्राचीन नाम मालिनी नगर किया जाए। ज्ञापन पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला, मनदीप धस्माना, विक्की शर्मा ,ऋतिक पांडे ,गौतम भाटिया, सुशीला गुप्ता , ओमप्रकाश. ब्रहम सिंह, निकुल आर्य, सुनील कुमार, प्रफुल्ल वशिष्ठ, प्रीति गुप्ता, आदि के हस्ताक्षर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें