सीएम योगी से ली प्रेरणा, प्रत्येक मंगलवार को लगाएंगे वार्ड में जनता दरबार
भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के नव-निर्वाचित सभासदों में से जहां कई सभासद अभी भी अपने स्वागत समारोह या अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, वहीं बुलंदशहर नगरपालिका क्षेत्र चांदपुर वार्ड 10 के भाजपा सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह ने वार्ड की जनता की समस्याओं को दूर करने, वार्ड को विकसित, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जनता दरबार भी लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा सभासद तेजेंद्र सिंह ने वार्ड की सामुदायिक चौपाल पर जिस तरह कैंप लगाकर वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के प्रयास किए, उससे वार्ड के लोगों में भी तेजेंद्र सिंह को सभासद चुनने पर बेहद खुशी है। बहरहाल, पहले जनता दरबार में 27 शिकायत नगर पालिका से संबंधित आईं, साथ ही पांच शिकायत अन्य विभागों की पहुंची, जिनके समाधान हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया। बताया कि प्रत्येक मंगलवार को वह वार्ड में कैंप लगाकर वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। नगर पालिका बोर्ड की पहली मीटिंग में भी वार्ड के लोगों की सभी समस्याओं को रखेंगे। तेजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने वार्ड में जो जनता दर्शन की पहल शुरू की है, उसकी प्रेरणा उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के आदर्शों से ली है। साथ ही बुलंदशहर की भाजपा चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल भी इस पहल में उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि वार्ड 10 के लोगों के सहयोग से वार्ड को विकसित करने के साथ स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। सभासद तेजेंद्र सिंह की इस मुहिम का वार्ड के लोगों ने स्वागत किया है।