
बहराइच l बहराइच में आज श्री परशुराम चौक का शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ l हवन पूजन कर श्री पशु राम चौराहे की ईट पूर्व मंत्री भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने रखी l उन्होंने कहा कि इससे न केवल शहर खूबसूरत दिखेगा साथ ही जिले वासी इसे देख कर नाज़ करेंगे l श्री परशुराम चौक के नाम से आज से चौराहे का नाम श्री परशुराम चौक होगा l
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध समुदाय के द्वारा लगातार इस बात की मांग की जा रही थी कि एक चौराहा श्री पशुराम जी महाराज के नाम से हो ताकि नियत्रण उनको देखकर हमको प्रेरणा मिलती रहे l साथी हमारे महापुरुषों का हमारे जीवन में क्या योगदान रहा है l उसका अनुसरण हम लोग करते रहे l उन्होंने बताया कि इसीलिए आज एक बहराइच शहर के चौराहे पर भगवान श्री परशुराम जीके नाम से चौराहे का शिलान्यास आज किया गया है l उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर इसका निर्माण करेंगे l उन्होंने कहा कि इससे ना केवल बहराइच शहर सुंदर दिखेगा साथ ही इस चौराहे का भी कायाकल्प होगा l और इस चौराहे को देखकर बहराइच वासी नाज़ कर सकेंगे।