भाजपाइयों ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की पुणयतिथि

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद । भाजपा नगर मंडल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुणयतिथि स्टेट हाईवे स्थित सैनी धर्मशाला में मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन लाल सैनी ने की तथा संचालन नरेंद्र सैनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अरविंद दीक्षित ,पिंकी वोहरा ने महात्मा ज्योतबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान आकाश लाला, केशव दीक्षित, नवीन सैनी , साधना शर्मा ने ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर पवन लोधी ,रवि लोधी ,संजय राही,संजना राही,नरेंद्र लोधी आदि लोग मौजूद रहे।