चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है इसलिए नड्डा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी यह दावा कर रहीं थी कि बीजेपी इस बार अपना CM कैंडिडेट अनुराग ठाकुर को बनाने वाली है।

हिमाचल में कई तरह की अटकले

इसके बाद से हिमाचल में कई तरह की अटकले लगाई जा रहीं थी लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए हिमाचल के CM कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान कर दिया कि सरकार के मंत्रिमंडल में भी किसी प्रकार का फेरबदल नहीं होगा।

हिमाचल में डबल इंजन सरकार ने किए कई विकास काम

जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन वाली सरकार ने कई विकास के काम किए हैं। शिमला में पहले जाम बहुत बड़ी समस्या थी लेकिन अब सड़को को चौड़ा कर इस समस्या को दूर किया जा चुका है। इसके साथ ही नड्डा ने बताया कि पार्टी 6 अप्रैल से महासंपर्क अभियान शुरू कर चुकी है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बात की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें