भाजपा कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा से उसके चित्र पर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि भारत में एकमात्र ऐसी दृढ़ इच्छा शक्ति वाले नेता सरदार वल्लभभाई पटेल रहे जिन्हें देशवासियों ने लौह पुरुष के सम्मान से सम्मानित किया। उनकी जयंती 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए भारतवर्ष की उन्होंने गृहमंत्री की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए अपने राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में अलग अपनी पहचान स्थापित की। इस अवसर पर अरविंद विश्वकर्मा, डॉ रितेश सेन, राशन डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज राठी, चौधरी ईशम सिंह,कृष्ण पाल सिंह, सुमित गुर्जर, युवी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट