प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभा खोजेगा भाजयुमो

अटल जी की जयंती पर हर जिले में की जाएगी भाषण प्रतियोगिता

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर की प्रेसवार्ता क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने भाजयुमो के आगामी कार्यक्रम योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय भाजयुमो अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सोम ने बताया, राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर भाजयुमो पूरे प्रदेश भर में जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक अटल डिबेटिंग क्लबों का शुभारंभ और एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिसमें जिला स्तर पर मेरठ महानगर द्वारा 27 दिसंबर को अटल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  प्रतियोगिता का आयोजन आईआईएमटी मॉल रोड पर किया जाएगा। जिसमें मेरठ जनपद के लगभग 100 लोगों के प्रतिभाग करने का अनुमान है। प्रतियोगिता में 3 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन पश्चिम क्षेत्र स्तर पर होने वाली भाषण प्रतियोगिता में भी किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजयुमो निशांक गर्ग, महानगर अध्यक्ष ठा. अंकुर कुशवाह, विनोद ज़ाहिदपुर, पीयूष शर्मा, विक्रम शर्मा, अखिल गोयल, कमल मित्तल, अक्षय भडाना सहित महानगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन