भाकियू कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, एसडीएम को ज्ञापन सोपा

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद ।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक तहसील प्रांगण में पर हुंकार भरी। उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संजय कुमार को सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि नागल के खादर क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं जिससे किसान जमीनों से अलग हो रहा है। इसको तुरंत रोका जाए और इसकी जांच कराई जाए, आवारा पशुओं को गौशाला में भेजा जाए, गन्ने का मूल्य तुरंत सरकार 450 रुपए कुंतल करें, तहसील प्रांगण में पटवारी द्वारा और अन्य कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार को रोका जाए, पीडब्ल्यूडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मैं बनवाए जाने वाली सड़क की जांच करवाई जाए, कुतुबपुर नगली ग्राम में तुरंत किसानों के चलने के लिए खड़ंजा बिछवाया जाए। किसान नेताओं ने किसानों की सभी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की मांग की। बैठक में होशियार सिंह, रोहित कुमार, राजेंद्र सिंह खारवाल, राजेंद्र सिंह, नरदेव सिंह, देवदत्त शर्मा, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, अजय बालियान, वीरेश राणा ,सौरभ चौहान, हुकम सिंह आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें