भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था । बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलने वाले इस धरना प्रदर्शन में पश्चिमी यूपी के विन्नि जिलों में किसानों के मुद्दों को उठाते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया गया। मुजफ्फरनगर से भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जिला कलक्ट्रेट पर सैकड़ो किसानो के बिच पहुँच कर बड़े आंदोलन की तैयारी करने का एलान करते हुए 26 फरवरी को हरिद्वार से गाजीपुर बॉर्डर तक किसानो को ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ राष्ट्रिय राजमार्ग को वन वे करने का ऐलान किया है। चौधरी नरेश टिकैत ने किसानो को कहा है की हम पंजाब के किसानो के साथ है सभी किसान दिल्ली जाने की तैयारी कर ले कभी भी संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल आ सकती है इस लिए सभी अपने ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ सड़क पर रहे। नरेश टिकैत ने दोपहर 4 बजे अपर जिला अधिकारी को 11 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राष्टपति के नाम एक ज्ञापन पत्र दिया। इसी बिच जब नरेश टिकैत अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन दे रहे थे तभी धरना प्रदर्शन में आये एक किसान ने आत्मदाह का भी प्रयास किया जिस से मौके पर हड़कंप मच गया। बता दें कि पंजाब में चल रहे आंदोलन की आंच धीरे धीरे पश्चिमी यूपी तक पहुंच गई है। वहीं वेस्ट यूपी से बड़े किसान आंदोलन की सुगबुगाहट से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।