पाकिस्तान में Black Out, बाजार बंदी से लेकर शादी समारोह का तक का बदला समय

रात साढ़े आठ बजे सभी बाजार होंगे बंद, दस बजे के बाद शादी समारोह पर भी रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पाकिस्तान अभूतपूर्व बिजली संकट का सामना कर रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार रात साढ़े आठ बजे सभी बाजार बंद करने और रात दस बजे शादी समारोह बंद करने का फैसला लिया है।

पाकिस्तान में बिजली की आपूर्ति और उपलब्धता के लगातार बढ़ते अंतर से निपटने के लिए पाकिस्तान की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल ने देशभर के बाजारों को रात साढ़े आठ बजे बंद करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में पाकिस्तान के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। पाकिस्तान के सभी प्रांतों ने देश में ऊर्जा संकट से निपटने के लिए रात साढ़े आठ बजे बाजार बंद करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान ने इस फैसले को लागू करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने रात दस बजे के बाद शादियों के आयोजन पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने पुलिस-प्रशासन को इस पाबंदी को सख्ती से लागू करने और उल्लंघन करने वालों को कठोर दंड देने का निर्देश दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन