महिला की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए हड़पे, वीडियो भी किया वायरल

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र की एक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि विरोध किए जाने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। जबकि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि एक व्यक्ति से कुछ साल पहले उसकी जान पहचान होने पर पांच हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। जिसके बाद पैसों को वापस लौटा दिए थे। इस दौरान उसकी मोबाइल पर बातें होनी शुरु हो गईं, जिसके बाद युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित धमकी देकर कहने लगा कि उसके पास उसका वीडियो है, जिसे वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। जिसकी धमकी देते हुए आरोपित ने अब तक उससे तीन लाख रुपये हड़प लिए।
इतना ही नहीं आरोपित ने वीडियो भी प्रसारित कर दिया, जिससे उसकी बदनामी हो रही है। थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक