धन्य हैं सत्पुरुषों का संग बदल देता जीवन का रंग : अमर साहेब


– कबीर आश्रम पर हुआ सत्संग
मैनपुरी – शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित रज्जो देवी कबीर आश्रम पर हुए सत्संग में आश्रम के महंत अमर साहेब ने बताया कि जीवन का हर दिन, हर क्षण, हर श्वांस नया वर्ष है जिस प्रकार माने हुए मत मजहब देश काल में जो नववर्ष मनाया जाता है। उस दिन बहुत उल्लास, उमंग व एक दूसरे को अभिवादन के साथ ढेर सारी हार्दिक बधाइयां मंगल कामनाएं आशीर्वाद देने के साथ लेते भी हैं। इसी कड़ी में हार्दिक भाव का बहुत मूल्य होता है। उसमें सबसे महत्वपूर्ण है सकारात्मक विचारों की ऊर्जा से ओतप्रोत हमारा मधुर व्यवहार तथा आत्मीयता के भाव में भीगा हुआ हमारा पवित्र मन क्योंकि जीवन में मन की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

महन्त बताते हैं कि नव वर्ष पर स्वच्छ कपड़े, स्वच्छ शरीर, स्वच्छ मकान करने का प्रयास करते हैं। इन्हीं के साथ स्वच्छ निर्मल मन बना लिया जाए तो हमारा परिवार के साथ अपने साथियों के साथ आत्मीयता का व्यवहार हो जाएगा। जब छल कपट का व्यवहार एक पशु पक्षी भी पसंद नहीं करता क्योंकि जहां पशु पक्षियों को फसाने वाले, मारने वाले रहते हैं। वहां पर पक्षी भी दूरी बना लेते हैं ऐसे ही जिनके अंदर छल कपट रहता, स्वार्थी मन रहता उनके परिवार ही नहीं प्रकृति भी दूरी बना लेती है और अपनी ही आत्मा के कचोटन में हर श्वांस जाती है।

जिस सत्य सत्ता आत्मा से अपना जीवन चलता है। उसी से हम दूरी बनाकर उसके विरोध में मन इंद्रियों की गुलामी में जीवन बिताते हैं। जब हम अपने जीवन को संचालित करने वाले चेतन देव को ही धोखा देकर अपने जीवन की श्वांशो की पूंजी खत्म करके और छूट जाने वाले क्षणिक धन को महत्व देते रहे। जो मृत्यु के बाद साथ जाने वाला सच्चा धन इकठ्ठा नहीं किये और जो छूट जाने वाली माया में विमोहित होकर यही जन्म नहीं अनेकों जन्म खोते आ रहे हैं। इसीलिए आज भी हम जागृत होकर जीवन के सत्य पहलू को समझें और उत्साह उमंग के साथ राग द्वेष से मुक्त होकर सत पुरुषों के साथ में अपना जीवन धन्य बनाएं। धन्य हैं सत्पुरुषों का संग बदल देता जीवन का रंग। संतन के संग लाल रे तेरी अच्छी बनेगी सकारात्मक विचारों से आत्मा के तल पर नववर्ष मनाते हुये अपने जीवन को महान बनाये। सत्संग अवसर पर भक्त महिलाएं मौजूद है।