स्थानांतरित सचिवों को नई तैनाती स्थल के गाँवो में तीन दिन के अंदर चार्ज ग्रहण करने के खण्ड विकास अधिकारी महेवा ने दिये निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
इटावा/महेवा। जिलाधिकारी इटावा के अनुमोदन के बाद जिला पँचायत राज अधिकारी द्वारा क्लस्टर योजना के तहत स्थानांतरित सचिब अपनी नई तैनाती स्थल के गाँवो में तीन दिन के अंदर चार्ज ग्रहण करें।
उक्त आदेश खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी ने सभी ग्राम सचिवो को दिये। विदित हो कि गत माह 18 मई को ब्लॉक में क्लस्टर योजना के तहत सचिवों की पँचायतो को बदला गया था। अभी तक किसी भी सचिव द्वारा चार्ज नई तैनाती स्थल पर नहीँ लिया गया था। जिससे जनता को परिवार रजिस्टर ,जन्म मृत्यु प्रमाण आदि जैसे कागजों के लिए परेशानी हो रही थी। वहीँ गाँवो में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे थे, उसी के परिप्रेक्ष्य में बी डी ओ निरंजन त्रिवेदी ने सख्त आदेश जारी करते हुए तीन दिन में चार्ज लेने व खाता खुलवाने का आदेश दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें