मेरठ। कंकरखेड़ा की 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। 2 दिन से लापता किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो युवक फरार चल रहे हैं। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल भेज दिया है। थाने में नामजद तहरीर दी गई है। 15 वर्षीय यह पीड़ित लड़की कंकरखेड़ा में अपने परिवार के साथ रहती है। जानकारी में आया है कि वह दवाई लेने के लिए अपनी छोटी बहन के साथ मेडिकल स्टोर जाती थी, जहां उसकी मुलाकात सुहेल नामक युवक से हुई। सुहेल किशोरी को अपने घर ले गया और डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुहेल के दोस्तों सोनित व सचिन ने भी किशोरी के साथ जबरदस्ती की। विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर में बताया गया कि किशोरी जब घर पर अपनी 13 वर्षीय छोटी बहन के साथ अकेली रहती थी, तब तीनों युवक उसके साथ गैंगरेप करते थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने काण किशोर ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई को छोड़ दिया था। बताया गया कि 2 दिन पहले किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। उसको काफी जगह तलाश किया, जब नहीं मिली तो थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर किशोरी को हरिद्वार से बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दो नामजद अभी भी फरार है।
वर्ज़न
इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि लड़की नाबालिग है, जिसको बरामद कर लिया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल के लिए लड़की को भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।