
भास्कर समाचार सेवा
नौहझील।मांट क्षेत्र में यमुना नदी के केशी घाट पर मंगलवार की देर शाम को वृंदावन से मांट की तरफ जा रही नाव यमुना नदी में किनारे पर ही अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटते ही उसमें सवार 25 से अधिक लोगों में चीख-पुकार मच गई वहीं नव पलटने की सूचना पर मांट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में स्टीमर की सहायता से नाव सवार सभी लोगों को पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।
वहीं नाव पलटने से एक बाइक और एक स्कूटी पानी में डूब गई जिन्हे कुछ देर बाद ही पानी से बाहर निकाल लिया गया। अगर पुलिस और आसपास के लोगों ने तत्परता न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम वृंदावन के केशी घाट से एक नाव 25 से अधिक लोगों को लेकर मांट की तरफ आ रही थी तभी यमुना नदी के किनारे अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और नाव में सवार सभी लोग नदी में गिर गए और बचाने के लिए चीख-पुकार मचाने लगे।
नाव को पलटा देख स्टीमर सहित गोताखोर मौके पर पहुंच गए और पानी में गिरे लोगों को स्टीमर में चढ़ा कर सुरक्षित निकाल लिया गया।
वहीं मौके पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी पहुंच गए।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वहीं काफी देर बाद नदी में डूबी बाइक व स्कूटी को बाहर निकाला गया।