एक जमाने में अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का काफी गहरा संबंध रहा था. कई बार कई बड़े स्टार को खुलेआम दाऊद इब्राहिम जैसी डॉन से साथ देखा भी जा चुका है. बॉलीवुड एक्टर के अलावा कई एक्ट्रेस के भी अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते रहे. वहीं कुछ हीरोइनों ने तो अपने करियर को दाव पर रखते हुए कुछ अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में भी पड़ गई है. आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जो अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में हो गई पागल और भूल गई सब कुछ.
मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम
‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी दुनिया के सबसे खतरनाक डॉन दाऊद इब्राहिम के प्यार में पड़ गई थीं. दाऊद इब्राहिम की वजह से मंदाकिनी का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चला और उन्हें कई फिल्में मिलीं. इन दोनों ने बाद में शादी भी कर ली.
मोनिका बेदी और अबू सलेम
बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के अफेयर की खबरें जोरों पर रही थीं. बताया जाता है कि फिल्मों में रोल करने के लिए मोनिका बेदी डायरेक्टर्स को अबू सलेम से धमकी भी दिलवाती थीं. पुलिस के डर से यह दोनों देश छोड़कर भाग भी गए थे. पकड़े जाने के बाद मोनिका बेदी और अबू सलेम का रिश्ता खत्म हुआ.
ममता कुलकर्णी और विक्रम गोस्वामी
फिल्मों में ममता कुलकर्णी के अभिनय से हर कोई वाकिफ होगा. 90 के दशक में वह सुपरहिट हीरोइनों में से एक रही थी. इसके बाद वह अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर विक्रम गोस्वामी के प्यार में पड़े गईं और भारत छोड़कर यह दोनों दुबई चली गई. इस दौरान यह दोनों करीब 10 साल तक साथ रहे थे. फिर साल 2014 में पुलिस ने उन्हें केन्या से गिरफ्तार किया.
अनीता अयूब और दाऊद इब्राहिम
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के अफेयर की खबरें एक्ट्रेस अनीता अयूब के साथ भी रही थीं. बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम ने फिल्म निर्माता जावेद सिद्दीकी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि जावेद सिद्दीकी ने अनीता अयूब को अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया था.
सोना और हाजी मस्तान
दाऊद इब्राहिम से पहले अंडरवर्ल्ड जगत में हाजी मस्तान का काफी बड़ा नाम था. हाजी मस्तान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोना के बीच अफेयर की खबरें रही थीं. सोना से शादी करने और उसके साथ बसने के लिए, हाजी मस्तान अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया. इनकी लव स्टोरी पर फिल्म ‘वन ओपन अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ फिल्म भी बन चुकी है.